धनंजय व शिवसागर आठवीं बार बेसिक हेल्थ वर्कर एसो. के अध्यक्ष और महामंत्री पद पर निर्वाचित

0
293

बी एच डब्लू , परिवार कल्याण की नींव की ईंट – अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू त्रिपाठी

Advertisement

लखनऊ । परिवार कल्याण विभाग की अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी बेसिक हेल्थ वर्कर एसो का 23वां प्रांतीय अधिवेशन आज लखनऊ के कृष्ण नगर स्थित होटल में संपन्न हुआ जिसमें धनंजय तिवारी आठवीं बार लगातार अध्यक्ष एवं शिव सागर शुक्ला महामंत्री निर्वाचित किए गए ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रविंद्र सिंह गौर , उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सचिन यादव, कोषाध्यक्ष अजय कुमार निगम, और संप्रेक्षक प्रशांत दीक्षित निर्वाचित हुए.

चुनाव अधिकारी, फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने निर्वाचित पदाधिकारियो को संघ के संविधान एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
अधिवेशन के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू त्रिपाठी पूर्व एमएलसी ने शासन, सरकार और संगठन की मध्य त्रिस्तरीय वार्ता करने हेतु आश्वस्त किया । उन्होंने कहा कि रोगों के उपचार का जितना महत्व है, उसना ही महत्व रोगों से बचाव का है । संक्रामक रोगों से बचाव में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है । स्वास्थ्य कार्यकर्ता परिवार कल्याण विभाग की नींव की ईंट है, उनकी समस्याओं का निवारण कराया जाएगा ।

विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक प्रशासन डॉक्टर अमित सिंह ने कहा कि महानिदेशालय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा सकारात्मक रहा है, संघ की मांगों के संबंध में शासन स्तर पर प्रयास किया जाएगा । संघ की प्रमुख मांगों पर अधिवेशन में विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें मुख्य रूप से वेतन विसंगति पर प्रकाश डाला गया ।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष महिला के पदों पर काम करने वाले लोगों के वेतनमान में 2011 के बाद भिन्नता है जिसको न्यायालय ने समाप्त करने हेतु आदेश दिया है और न्यायालय के आदेश के क्रम में भुगतान भी हो रहे हैं । लेकिन संगठन ने सरकार से समस्या के स्थाई समाधान के लिए मांग किया है । संघ ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पदोन्नति स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी की पद पर करने के लिए सरकार की मंशा है लेकिन अधिकारियों द्वारा फाइल को रोक कर रखा गया है जो उचित नहीं है ।

प्रदेश के विभिन्न जनपदों से डेलीगेट आए और उन लोगों ने सभी पदों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया।
निर्वाचित अध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Previous articleब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए हुई वॉकथॉन
Next articleStrong attack on dengue, malaria : डिप्टी सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here