कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान में जीएसटी दरों में संशोधन से कैंसर मरीजों को राहत, दवाएँ हुईं सस्ती
लखनऊ। जीएसटी परिषद द्वारा हाल ही में किए गए दरों में संशोधन का सीधा लाभ अब कैंसर मरीजों को मिलने लगा है। दरअसल, 03.09.2025 को आयोजित 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत कई जीवनरक्षक दवाओं और सर्जिकल सामग्रियों पर कर दरें घटा दी गई थीं। संशोधित दरें 22 सितम्बर की मध्यरात्रि से प्रभावी हो गई हैं।
कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान की एचआरएफ फार्मेसी में उपलब्ध करीब 1000 से अधिक दवाओं और सर्जिकल सामग्रियों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे ये औसतन 7% सस्ती हो गई हैं। वहीं, लगभग 45 दवाओं और सामग्रियों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे इनकी कीमतों में 13% तक की कमी आई है।
महंगी दवाओं पर बड़ा असर
संस्थान के अनुसार, मूत्राशय कैंसर के उपचार में प्रयुक्त एवेल्युमैब इंजेक्शन पर जीएसटी 12% से घटाकर शून्य कर देने से इसकी कीमत में ₹8,520 की कमी आई है। वहीं, स्तन कैंसर मरीजों के लिए दी जाने वाली फेस्गो 1200 मि.ग्रा. इंजेक्शन की कीमत जीएसटी 12% से घटकर 5% होने से ₹27,562 कम हो गई है।
निदेशक ने दी जानकारी
संस्थान के निदेशक डॉ. एम.एल.बी. भट्ट ने बताया, “जीएसटी में कमी से कैंसर मरीजों को बड़ी राहत मिली है। अब दवाएँ पहले की तुलना में काफी सस्ती हो गई हैं, जिससे इलाज की लागत कम होगी और अधिक मरीजों को लाभ मिल सकेगा।” विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार का यह कदम न केवल रोगियों के आर्थिक बोझ को कम करेगा, बल्कि समय पर और सस्ती चिकित्सा उपलब्ध कराने में भी सहायक होगा।











