पैरामेडिकल के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं: डा. दिनेश शर्मा

0
267

लखनऊ। पैरामेडिकल के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। मेडिकल में किसी भी कोर्स की अध्ययन बेहद गंभीरता से करना चाहिए। इलाज व जांच की तकनीकी जानकारी गंभीरता से सीखना चाहिए, ताकि इसका लाभ मरीजों को मिल सके। यह परामर्श राज्य सभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए दी।

Advertisement

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रकार की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। इलाज में भी विभिन्न की खोज की जा रही हैं। ऐसे में पैरामेडिकल की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है। डीन पैरामेडिकल विज्ञान संकाय डॉ. केके सिंह ने कहा कि बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरट्री साइंस, बैचलर इन ऑप्ट्रोमेट्रिस्ट, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी का कोर्स संचालित कि ये जा रहे हैं।

अभी तक डिप्लोमा कोर्स का संचालन किया जा रहा था। अब बैचलर कोर्स संचालित करने की शुरुआत की गयी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों अपने आचरण, अनुशासन और व्यवहार से संस्थान की गरिमा बनाए रखनी होगी। कार्यक्रम में कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि यह अवसर केवल नयी शैक्षिक यात्रा का प्रारंभ ही नहीं, बल्कि समर्पण, सेवा और अनुशासन के संकल्प का भी प्रतीक है। कार्यक्रम में वरिष्ठ डाक्टर भी मौजूद थे।

Previous articleबलरामपुर अस्पताल: महिला के पेट से निकाला 20 किलो का ट्यूमर
Next articleब्रेन ईटिंग अमीबा डिजीज का केरल में कहर, 18 की डेथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here