लोहिया संस्थान में यहां मिलेगा बिना डोनर ब्लड यूनिट

0
88

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोहिया संस्थान मरीज को बिना डोनर ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा। लोहिया में भर्ती मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर ब्लड यूनिट दिया जाएगा।

Advertisement

ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. सुब्रात चन्द्रा ने बताया कि शहीद पथ स्थित राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में यह सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि लोहिया संस्थान में प्रदेश भर से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। बहुत से मरीजों को ब्लड यूनिट की आवश्यकता होती है। इसमें कैंसर, किडनी, हार्ट, मेडिसिन,आर्थो, लिवर सहित अन्य बीमारी से मरीज शामिल हैं। कई बार मरीजों को एक से अधिक यूनिट ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता होती है। मरीज के पास डोनर नहीं होते हैं। ऐसे में मरीजों को दिक्कत होती है।

डॉ. सुब्रत ने बताया कि मरीजों की दिक्कत को दूर करने के लिए भर्ती मरीज को बिना डोनर ब्लड यूनिट उलपब्ध कराया जाएगा। मरीजों को ब्लड व उसके अव्यय लेने के लिए जरूरी सभी कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि ब्लड डोनेशन के लिए अभी भी जागरुकता की जरूरत है। अगर सभी लोग नियमित रक्तदान करें तो जरूरतमंदों को डोनर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Previous articleयह लक्षण दिखे, तो आहार नली की जटिल डिजीज अचालसिया कॉर्डिया होने की आंशका
Next articleबलरामपुर अस्पताल: पहली बार एक दिन में 31 डायलिसिस का रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here