बलरामपुर अस्पताल में नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान

0
355

लखनऊ । चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रधान महासचिव की उपस्थिति में बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी एवं नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला का पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।

Advertisement

प्रधान महासचिव ने कहा कि “चिकित्सालय सुचारु एवं प्रभावी रूप से संचालित करने हेतु सभी कार्मिकों, चिकित्सकों एवं अधिकारियों को साथ लेकर चलना अत्यंत आवश्यक है। सामूहिक सहयोग और समन्वय से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और अधिक सुधार संभव है।”

सुनील कुमार ने कहा कि बलरामपुर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उच्चस्तरीय की जा रही है, जिससे मरीजों को बहुत फायदा हो रहा है।

इस अवसर पर कपिल वर्मा अध्यक्ष,सुनील कुमार कोषाध्यक्ष भी उपस्थित रहे ।

आपसी समर्पण, सौहार्द और स्वास्थ्य सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक रहा।

Previous articleलोहिया संस्थान में हाईटेक तकनीक से हुई थायराइड सर्जरी
Next articleड्यूटी से लगातार गैरहाजिर चार डॉक्टर बर्खास्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here