वेतनमान बढ़ोतरी होने पर लैब टेक्नीशियनों में खुशी

0
345

उप्र लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम समेत शासन के अफसरों का आभार जताया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और शासन के अफसरों का आभार जताया है। सरकार ने लैब टेक्नीशियन का वेतनमान 2800 से 4200 रुपए कर दिया है। इससे पूरे प्रदेश के सैकड़ों लैब टेक्नीशियन लाभांवित होंगे।

Advertisement

उप्र. लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि लंबे समय से एलटी का वेतनमान बढ़ाने की मांग सरकार, शासन से की जा रही थी। वेतन समिति (2016) की संस्तुति के क्रम में मुख्य सचिव की समिति की संस्तुति द्वारा वर्तमान ढांचे में लैब टेक्नीशियन ग्रेड-1 (ग्रेड वेतन रुपए 4200) का नया स्तर बनाया जा रहा है, जिसे 50 फीसदी पद सीधी भर्ती तथा 50 फीसदी पद लैब टेक्नीशियन पदधारकों से पदोन्नत द्वारा भरा जाएगा।

इस प्रकार वेतन समिति (2016) की संस्तुति के क्रम में मुख्य सचिव समिति की संस्तुति के क्रम में वर्तमान 4 स्तरीय संरचना 3 स्तरीय संरचना में स्थापित हो जाएगी, जिसके तहत लैब टेक्नीशियन ग्रेड पे रुपए 2800, लैब टेक्नीशियन ग्रेड-1 ग्रेड पे रुपए 4200, सीनियर लैब टेक्नीशियन ग्रेड पे रुपए 4600 हो जाएंगे। संस्तुतियों पर निर्णय होने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लैब टेक्नीशियन संवर्ग में लैब टेक्नीशियन वेतन लेवल-5 (रुपए 29200-92300) के पद सृजित किए जाएंगे।

लैब टेक्नीशियन वेतन बैंड-1 एवं ग्रेड वेतन रुपए 2800 वेतन लेवल-5 (रुपए 29200-92300) के पद पर पदोन्नति हेतु पोषक संवर्ग से निर्धारित 25 फीसदी पदोन्नति की व्यवस्था तब तक बनी रहेगी जब तक कि पोषक पद में एक भी कर्मचारी कार्यरत होगा। उक्त के बाद लैब टेक्नीशियन वेतन बैंड-1 एवं ग्रेड वेतन रुपए 2800 वेतन लेवल-5 (रुपए 29200-92300) के पद शत-प्रतिशत सीधी भर्ती द्वारा भरे जाएंगे।

उप्र. लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत, प्रदेश महामंत्री कमल कुमार श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार, संप्रेक्षक एके मौर्या, महेश प्रसाद, राजेश चौधरी आदि ने मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम समेत शासन के सभी अफसरों का आभार जताया है।

Previous articleरोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा
Next articleKgmu, PGI व लोहिया संस्थान हाई अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here