दिल्ली से पूरे देश में उठी नर्सों की मांगे पूरी करो

0
867

लखनऊ। ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेस फेडरेशन के तत्वावधान में नई दिल्ली स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित अधिवेशन में राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष शर्ली भण्डारी एवं अशोक कुमार महामंत्री के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केएस भारती ज्वॉइन्ट सेक्रेटरी, इण्डियन नर्सिंग कौंसिल के साथ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक में अनेक मुद्दों को रखा गया, राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की ओर से महामंत्री अशोक कुमार ने अधिवेशन में नर्सों की मांगों को रखा गया।

Advertisement

यह जानकारी देते हुए राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों में लखनऊ से लता सचान अध्यक्ष संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट लखनऊ, अमित शर्मा अध्यक्ष राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट लखनऊ, बीना त्रिपाठी अध्यक्ष राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश (चिकित्सा शिक्षा) एवं कौशल्या गौतम, बबिता गोस्वामी, पवन मिश्र, गीतांशु वर्मा, अमिता रौस, निधि, नेहा केसरवानी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

समारोह में द्वारा राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष शर्ली भंडारी एवं महामंत्री अशोक कुमार के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारियों व सदस्यों ने उत से भाग लिया। पूरी टीम को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में महामंत्री अशोक कुमार द्वारा नर्सेज के लिए जिन मांगों को रखा गया उनमें #आठवें वेतन आयोग में नर्सिंग संवर्ग को एक देश एक वेतन भत्ते की माँग #नर्सिंग सेवा में निजीकरण बंद करने की मांग करते हुए निजीकरण से होने वाली दिक़्क़तों को भी विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त #पुरानी पेंशन बहाली के लिए ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन से माँग की गई कि सरकार को पत्र लिखे।

अशोक कुमार ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, बंगलुरु, चंडीगढ़, पांडिचेरी, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से नर्सों ने हिस्सा लिया। आज अधिवेशन में मैडम खुराना को नेशनल एडवाइज़र नियुक्त किया गया।

Previous articleजनपदों के डाक्टर सीखेंगे कार्डियक डिजीज का इलाज करना
Next articleKgmu गंभीर मरीजों को ट्रेन में फ्री यात्रा कराने में करेगा हेल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here