वृंदावन कॉलोनी में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,250 से ज्यादा मरीज पहुंचे

0
151

250 से अधिक मरीजों की जांच, दी गई स्वास्थ्य संबंधी सलाह

Advertisement

डॉ. राकेश कुमार चौधरी ने दी जीवनशैली सुधारने की सलाह

लखनऊ। वृंदावन कॉलोनी में रविवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में 250 से अधिक मरीजों का थायरॉइड प्रोफाइल, ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, पीएफटी (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट) और एफओटी जैसी महत्वपूर्ण जांचें बिल्कुल निशुल्क की गईं। स्वास्थ्य जांच के दौरान मरीजों को उनके रिपोर्ट के अनुसार उचित सलाह भी दी गई।

चौधरी लंग सेंटर के संचालक डॉ. राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर स्थानीय नागरिकों को लाभ पहुंचाया जाता है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों की जांच के लिए सेंटर पर 10 से 30 प्रतिशत तक की विशेष छूट भी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग समय रहते बीमारी का पता लगा सकें। डॉ. चौधरी ने मरीजों को स्वस्थ जीवन के लिए नियमित व्यायाम करने, संतुलित आहार लेने, तनाव कम करने और धूम्रपान व शराब से दूर रहने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

शिविर में आए लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कई लोगों ने बताया कि ऐसे शिविरों से उन्हें न सिर्फ अपनी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी मिलती है, बल्कि समय रहते उचित इलाज शुरू करने में भी मदद मिलती है। डॉ. चौधरी ने बताया कि भविष्य में भी वृंदावन कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर इस तरह के और अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराई जा सकें।

Previous articleअब कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में नयी थेरेपी कारगर:डा. अक्षय
Next articleKgmu: बुलडोजर एक्शन से मजार के आसपास करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here