पहलगाम में आंतकी हमले के विरोध में Kgmu डाक्टर्स ने निकाला शांति मार्च

0
146

लखनऊ। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गयी सामूहिक नृशंस हत्या के विरोध में केजीएमयू शिक्षक संघ ने शाम केजीएमयू के मेन गेट से एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक से होते हुए शहीद स्मारक तक विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों व अन्य कर्मचारियों के साथ शांति मार्च निकाला गया। इस मार्च में केजीएमयू की कुलपति डा. सोनिया नित्यानंद द्वारा भी शामिल होकर पूरे देश से आतंकवाद से लड़ने का आवाह्न किया एवं मृतकों के परिजनों के लिए शोक संवेदना प्रकट की। शांतिपूर्ण मार्च का संचालन केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. के.के. सिंह ने किया। डाक्टर्स हाथों में आंतक के खिलाफ नारें लिखी तख्ती लिये हुए थे।
इसके अलावा राजधानी के अलग- अलग क्षेत्रों के व्यापारियों ने पहलगाम में आंतकी घटना का विरोध करते हुए पुतला फूंका आैर मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया।

Advertisement

केजीएमयू शिक्षक संघ के मार्च में महासचिव डा. संतोष कुमार, डा. आशीष कुमार, डा. अनित परिहार, डा. अविनाश अग्रवाल, डा. बी.के. ओझा, डा. आशीष कुमार, डा. आशीष कुमार, डा. क्षितिज श्रीवास्तव, डा. पवित्र रस्तोगी, डा. सुहैल, डा. अमरीश कुमार, डा. यू.एस. पाल, डा. विश्वजीत सिंह, आर.डी.ए. के अध्यक्ष डा. दिव्यांश सिंह व डा. ओझा, कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह, नर्सिंग एशोसिएशन की यदुनंदनी व प्रदीप गंगवार आदि द्वारा अपने संगठन के लोगों शामिल थे।

लगभग एक हजार की संख्या में शहीद स्मारक तक मार्च में भागीदारी की। नारे बाजी करते हुए मार्च शहीद स्मारक पहुंच कर सभा में बदल गया। सभा को डा. के.के. सिंह, डा. विजय कुमार, डा. हैदर अब्बास, डा. ईशा जफा, डा. भास्कर अग्रवाल, विकास सिंह व प्रवीण गंगवार आदि द्वारा सम्बोधित किया गया, जिसमें सभी ने एक मत से आतंकियों की कायराना हरकत की निंदा करते हुए सरकार से आतंकवाद से मजबूती से लड़ने एवं पाकिस्तान को सबक सिखाने का अनुरोध किया गया। ताकि भविष्य में ऐसे मासूमों की जान न जाए। सभा को सम्बोधन के सभी लोगों ने आंतकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि हेतु दो मिनट की मौन रखने के उपरांत सभा का विसर्जन किया गया।

उधर पहलगाम की दुखद घटना पर शोक व्यक्त करने और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आज शाम को शोक सभा आयोजित की गयी। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शोक प्रस्ताव पारित किया गया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।

W2
संस्थान के निदेशक, प्रो. सीएम सिंह ने कहा, “इस दुखद घटना से हमें गहरा दुख पहुंचा है। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। शोक सभा में संस्थान के संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर इस दुखद घटना की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Previous articleजीवन दायिनी बनी योगी सरकार की एंबुलेंस सेवा 108 और 102
Next article434 नर्स प्रमोशन के बाद सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसर बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here