लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित डेंटल यूनिट के ओरल एंड मैक्सिलोफिएशल सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मुंह के ट्यूमर से पीड़ित महिला की जटिल सर्जरी कर नयी जिंदगी दी है। ट्यूमर ओंठ पर था, इसके कारण महिला को खाने-पीने के अलावा सांस लेने में दिक्कत होती थी। सर्जरी के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ हो गयी है।
सीतापुर के इंद्रौली गांव निवासी सूफिया बानो (37) दो वर्ष पहले ओंठ के ऊपर फुंसी निकल आयी थी। शुरूआत में मरीज ने उसे ध्यान नहीं दिया, लेकिन दो से तीन महीने में फूंसी बड़ी होती गयी आैर ट्यूमर का आकार ले लिया।
परेशान परिजन स्थानीय अस्पताल में डाक्टरों को दिखाया, तो वहां पर डॉक्टरों ने सर्जरी कर समस्या से निदान का दावा किया। परिजन बताते है कि एक वर्ष बाद ट्यूमर दोगुनी तेजी से बढ़ने लगा। ट्यूमर इतना बढ़ गया कि मुंह पूरी तरह से बंद हो गया। मरीज के खाने-पीने में दिक्कत होने लगी।
परिजन डाक्टरो की सलाह पर मरीज को लेकर डेंटल यूनिट के मैक्सिलोफिएशल विभाग पहुंचे। यहां पर विभाग के वरिष्ठ डॉ. हरिराम के निर्देशन में इलाज शुरू हुआ। उन्होंने ट्यूमर के कई टेस्ट कराये। टेस्ट में सेंट्रल जायंत सेल ट्यूमर का पता चला। डॉ. हरिराम ने बताया कि शुक्रवार को सर्जरी करके मरीज को ट्यूमर से निजात दिला दिया। सर्जरी टीम में डॉ. रंजिता, डॉ. निर्मल चौरसिया, डॉ. कृष्णा, डॉ. सानिया जिया, एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. शेफाली गौतम, सिस्टर माया राजपूत मौजूद थी।