KGMU: MBBS छात्रा से छेड़छाड़ पर विशाखा कमेटी की जांच में यह आयी रिपोर्ट

0
338

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ की घटना में सोमवार को जांच कर रही विशाखा कमेटी ने रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। इसमें आरोपित कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की सिफारिश की गयी है, हालांकि शनिवार को एमबीबीएस छात्राओं के हंगामे व प्रदर्शन के बाद चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कि या जा चुका है। यही नहीं कमेटी ने हॉस्टल में संचालित मेस को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव दिया है।

Advertisement

बताते चले कि 21 जून को केजीएमयू के वीएल हॉस्टल में 2019 बैच की छात्रा ने मेस कर्मचारी पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। छात्रा का आरोप है कि 21 जून को छात्रा ने सफाई के लिए मेस के कर्मचारी को कमरे में बुलाया था। सफाई के दौरान सामान हटाने के बहाने कर्मचारी ने छात्रा से आरोपी गलत हकरत करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर कर्मचारी धमकी देते हुए कमरे से बाहर भाग निकला था। छात्रा की शिकायत पर केजीएमयू प्रशासन ने विशाखा कमेटी गठित की थी, लेकिन शनिवार को आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया था। चौक कोतावली में जाकर आक्रोश भी जताया था। उसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

सोमवार विशाखा कमेटी ने केजीएमयू प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी। कमेटी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है। इसके साथ ही वीएल हॉस्टल में संचालित मेस को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव है। चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव का कहना है कि मांग के अनुसार हॉस्टल के सभी पुरुष कर्मचारी के स्थान पर महिला कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता की जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Previous articleKgmu : MBBS छात्रा को छेड़ने वाला कर्मी गिरफ्तार
Next articleडाक्टर्स डे पर Doctors हुए सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here