लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के बी एल महिला छात्रावास में एमबीबीएस छात्रा से कर्मचारी ने छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ की जानकारी मिलने पर शनिवार को बड़ी संख्या में छात्राएं एकत्र छात्रावास के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगी। कुछ ही देर में छात्रा के सहयोगी साथी भी एकत्र हो गये। देर रात तक कर्मचारी पर कार्रवाई को लेकर छात्रावास के बाहर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर हंगामा किया। केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा -बुझा कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पीड़ित छात्रा ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है।
जानकारी के अनुसार घटना 21 जून की है। बी एल छात्रावास में एक एमबीबीएस छात्रा ने कमरे की साफ सफाई के लिए कर्मचारी को बुलाया। आरोप हैं कि कर्मचारी कमरे में आया आैर सामान को एक से दूसरी जगह हटाने में छात्रा से सहयोग करने के लिए कहा। इसी बहाने उसने छेड़छाड़ शुरू की। छात्रा की आपत्ति के बाद कर्मचारी उसे धमकाया तो छात्रा घबरा गयी। बताया जाता है कि डरी सहमी छात्रा ने कई दिनों तक घटना किसी को नहीं बताया।
छात्रा के गुमसुम रहने लगी। इस पर उसके सहयोगियों ने कारण पूछा तो काफी पूछताछ के बाद उसने आपबीती सुनवाई। सहयोगी छात्रा की आपबीती पीड़ा सुनकर सहयोगी छात्र-छात्राओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सभी साथियों को घटना की जानकारी हुई तो शनिवार को छात्राओं का गुस्सा भड़क उठा। देर शाम छात्र-छात्राएं हॉस्टल में एकत्र होने लगे आैर हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक हॉस्टल के तैनात जिम्मेदार अधिकारी नहीं आये।
इससे नाराज छात्र-छात्राओं ने बाहर निकल कर प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर बाद केजीएमयू के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे आैर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपित कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पीड़िता ने चौक कोतवाली पहुंच कर पुलिस को घटना बताकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है।