लखनऊ। पटना एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. सीएम सिंह ने सोमवार को डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। केजीएमयू कुलपति व संस्थान की कार्यवाहक निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने उन्हें निदेशक का पदभार सौंप दिया।
इसके बाद नवनियुक्त निदेशक ने संस्थान की व्यवस्थाओं का आैपचारिक जायजा लेते हुए डाक्टरों से मुलाकात क ी।
सोमवार को शाम लगभग तीन बजे डॉ. सीएम सिंह ने निदेशक पद ग्रहण किया। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने उन्हें बधाई दी। पदभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने संस्थान के विभागों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं देखी। विभागों के प्रमुख से बातचीत करके मरीजों को दी जा रहे चिकित्सा की जानकारी ली।
नव नियुक्त निदेशक ने कहा कि मरीजों को आधुनिक इलाज की सुविधा दिये जाने के मुहैया कराने की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हाईटेक सुविधा बढ़ाने के बाद ट्रॉमा मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जाए। किसी भी मरीज को बिना इलाज न लौटाया जाए। यदि किसी मरीज को रेफर करने की आवश्यकता है, तो उसे प्राथमिक इलाज जरूर उपलब्ध कराया जाए।
डॉ. सिंह ने विभागाध्यक्ष व डॉक्टरों के साथ बैठक की। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ. एपी जैन, कॉर्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी, डॉ. सुब्रात चन्द्रा, सीएमएस डॉ. एके सिंह, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉ. श्रीकेश सिंह समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।