महिलाओं में आमतौर पर यह दो प्रकार के कैंसर के केस

0
392

भारत में कैंसर के 14.1 लाख नये मामले, 9.1 लाख मौतें : who

Advertisement

न्यूज। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नये अनुमानों के अनुसार 2022 में, भारत में कैंसर के 14.1 लाख से अधिक नये मामले सामने आए आैर इस रोग के कारण 9.1 लाख से अधिक मौतें हुईं।
कैंसर पर शोध के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसी (आईएआरएसी) के अनुमानों के अनुसार, पुरुषों में होंठ, मुंह आैर फेफड़े का कैंसर सबसे आम था, जो नये मामलों का क्रमश: 15.6 प्रतिशत आैर 8.5 प्रतिशत है। वहीं, महिलाओं में स्तन कैंसर आैर सर्वाइकल कैंसर सबसे आम थे। नये मामलों में इनकी हिस्सेदारी क्रमश: 27 आैर 18 प्रतिशत थी।

आईएआरसी, डब्ल्यूएचओ की कैंसर एजेंसी है।
यह भी पाया गया कि कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी मिलने के बाद पांच साल तक जीवित रहने वाले लोगों की संख्या भारत में करीब 32.6 लाख है।
वैश्विक स्तर पर, एजेंसी ने कैंसर के दो करोड़ नये मामलों एवं 97 लाख मौतों तथा कैंसर का पता चलने के बाद पांच साल तक करीब 5.3 करोड़ लोगों के जवित रहने का अनुमान लगाया है।

प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति कैंसर से पीड़ित होता है आैर प्रत्येक नौ पुरुष में से एक आैर 12 महिलाओं में से एक की इस रोग से मौत होती है।
भारत में, 75 वर्ष की उम्र के होने से पहले कैंसर से पीड़ित होने का जोखिम 10.6 प्रतिशत है, जबकि इसी आयुवर्ग में कैंसर से मौत होने का खतरा 7.2 प्रतिशत है। वैश्विक स्तर पर, ये जोखिम क्रमश: 20 प्रतिशत आैर 9.6 प्रतिशत हैं।

डब्ल्यूएचओ ने 115 देशों से सर्वे नतीजों को प्रकाशित करते हुए कहा कि अधिकांश देश सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) के हिस्से के रूप में कैंसर आैर इस रोग के कारण होने वाले दर्द से संबंधित देखभाल सेवाओं को पर्याप्त रूप से वित्तपोषित नहीं करते हैं।
आईएआरसी के अनुमान से पता चला है कि 2022 में वैश्विक स्तर पर लगभग दो-तिहाई नये मामलों आैर मौतों में 10 प्रकार के कैंसर शामिल थे। उनके डेटा में 185 देश आैर 36 तरह के कैंसर शामिल हैं।
विश्लेषण में पाया गया कि फेफड़े का कैंसर सबसे आम कैंसर है(कुल नये मामलों का 12.4 प्रतिशत) आैर कैंसर से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण भी है, जो कैंसर से होने वाली कुल मौतों का लगभग 19 प्रतिशत है।
कैंसर एजेंसी ने कहा कि एशिया में तंबाकू का सेवन सबसे आम कैंसर के रूप में फेफड़े के कैंसर के फिर से उभरने का एक संभावित कारण हो सकता है।

आईएआरसी ने पाया कि महिलाओं में स्तन कैंसर (कुल नये मामलों का 11.6 प्रतिशत) दूसरा सबसे अधिक होने वाला कैंसर है आैर वैश्विक स्तर पर कैंसर से होने वाली मौतों में इसकी हिस्सेदारी लगभग सात प्रतिशत है।
आंकड़ों से यह भी पता चला कि सर्वाइकल कैंसर वैश्विक स्तर पर आठवां सबसे आमतौर पर होने वाला कैंसर था आैर कैंसर से होने वाली मौतों का नौवां प्रमुख कारण था।

Previous articleलगभग 18 प्रतिशत आबादी प्री डायबिटीज: डा अनुज
Next articleडायबिटीज पर काबू पाने को सुधारें जीवनशैली: ब्रजेश पाठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here