लोक बंधु अस्पताल: एजेंसी पर कर्मचारियों का PF हड़पने का आरोप

0
1196

लखनऊ। लोकबंधु अस्पताल में एजेंसी पर तैनात किए गए कर्मचारियों का पीएफ धनराशि हड़प का आरोप लगा है। लगभग सात महीने से कर्मचारियों के एकाउंट में पीएफ का पैसा जमा नहीं
गया है। कर्मचारियों ने कई बार ​शिकायत दर्ज की, मगर सुनवाई न हुई। कर्मचारियों का
आरोप है कंपनी ईएसआई कटौती करने बाद भी कार्ड तक नहीं बनाए हैं।

Advertisement

सोमवार को सभी
कर्मचारियों ने एकत्र होकर हस्ताक्षर युक्त पत्र अस्पताल निदेशक जरिए प्रमुख सचिव को भेजा है।
कर्मचारियों ने मांग किया है कि कंपनी को ब्लैक लिस्ट में डाला जाए।

लोकबंधु अस्पताल में बीएस कंस्ट्रेक्शन कंपनी को मैनपॉवर का जिम्मा पिछले साल मिला था।
कंपनी के अधीन करीब 55 से अ​धिक कर्मचारी तैनात हैं। कंपनी जरिए हर महीने पीएफ कटौती कर रही है, मगर उसका पैसा कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं किया गया। आरोप है कि मई से दिसंबर माह
तक एक भी रुपए पीएफ में कंपनी ने जमा नहीं किए हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने कर्मचारियों
को नियु​क्ति पत्र तक नहीं दिया है। ईएसआई की कटौती बाद भी कार्ड नहीं बना
है।

ऐसे में कर्मचारी इलाज तक नहीं करा पा रहे हैं। कर्मचारियों ने पूर्व में कई दफा इस मसले
को उठाया था। कर्मचारियों का आरोप है जिम्मेदार अधिकारियों की सांठगांठ की वजह से कंपनी बेलगाम
हो चुकी है। सभी कर्मचारियों ने कंपनी के ​​​खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल
निदेशक व प्रमुख सचिव को पत्र भेजा गया है।
कंपनी संचालक नवनीत सिंह का कहना है जल्द ही
कर्मचारियों को पैसा पीएफ में भेजा जा रहा है।

Previous articleअपोलोमेडिक्स के डॉक्टरों ने 4 साल की बच्ची के हाथ का किया पुनर्निर्माण
Next articleलोहिया संस्थान से एक और डॉक्टर ने कहा अलविदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here