लखनऊ । चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उ०प्र० के संयोजक डा सचिन वैश्य, प्रदेश अध्यक्ष डा अमित सिंह,महामंत्री अशोक कुमार,सचिव सर्वेश पाटिल, जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा, प्रान्तीय प्रवक्ता सुनील कुमार,जिला सचिव रजत यादव ने नवनियुक्त महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा बृजेश राठौर से मुलाकात की ।
इस मौके पर पदाधिकारियों ने नववर्ष के साथ ही महानिदेशक बनने पर शुभकामनाएं दी,साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य के समस्त कर्मचारियों की ओर से भी महासंघ के पदाधिकारियों ने महानिदेशक को बधाई दी।
महानिदेशक आश्वासन दिया कि वह जल्द ही महासंघ के साथ एक बैठक कर कर्मचारी समस्याओं पर चर्चा एवं समाधान करेंगे।
बताते चलें कि महासंघ लगातार विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करता आ रहा है। इसके बाद महानिदेशक प्रशिक्षण डा नरेन्द्र अग्रवाल से भी शिष्टाचार भेंट कर शुभकामनाएं दी। प्रवक्ता सुनील कुमार यादव ने बताया महासंघ मांगों को लेकर जल्द ही एक बैठक करके नहीं रणनीति बनाएगी ताकि सभी की मांगों का निधन शासन से जल्द से जल्द कराया जा सके। उन्होंने बताया महासंघ पहले से ही कर्मचारियों के उत्पीड़न सहित विभिन्न मांगों को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराता आया है।