डिप्टी सीएम पहुंचे PGI, अग्नि कांड के घटना-स्थल पहुंच ली जानकारी

0
550

विगत दिवस अस्पताल परिसर में लगी थी आग, उच्चस्तरीय जांच के दिए गए हैं निर्देश.

Advertisement

लखनऊ । एसजी पीजीआई में हुए अग्निकांड के बाद बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने PGI पहुंच कर मरीजों का हाल-चाल जाना। दुर्घटनास्थल पर चिकित्साधिकारियों के साथ पहुंच कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली।

मौके पर ही उन्होंने PGI अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और भविष्य में ऐसी घटना ना हो उसके लिए ठोस कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

राजधानी स्थित पीजीआई पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीधे घटनास्थल का रुख किया और अस्पताल प्रबंधन से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि फिलहाल दुर्घटनास्थल को सील कर दिया गया है।

साफ-सफाई कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि पीजीआई सहित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का फायर ऑडिट कराया जा रहा है।

Previous articleKgmu: आउटसोर्सिंग कर्मियों का मनमाने तरीके से वेतन काटने पर काम ठप कर प्रदर्शन
Next articleअपील: समस्त पेंशन धारक फ्रॉड फोन कॉल्स से सावधान रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here