लोहिया संस्थान :ICU स्टाफ की चूक से कही गलत ब्लड मरीज को चढ़ जाता तो…

0
669

ICU

Advertisement

लखनऊ। डा राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान मरीज के इलाज में लापरवाही काम नहीं हो रही है। मंगलवार को तीसरे तल स्थित आईसीयू में भर्ती महिला मरीज को आईसीयू स्टॉफ ने ब्लड बैंक को गलत ब्लड ग्रुप लिख दिया। ब्लड बैंक स्टॉफ ने स्क्रीनिंग के दौरान गड़बड़ी को पकड़ लिया, जिसके बाद तीमारदार ने आईसीयू स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर ​शिकायत की बात कही है।

बताते चलें कि ऐशबाग की रहने वाली महिला मरीज अंजू श्रीवास्तव 49 की नर्व में ब्लॉकेज हैं। डॉक्टरों ने उन्हें
आईसीयू में शिफ्ट किया था। तीसरे तल पर एचआरएफ काउंटर से तीमारदार दवा लेने गया तो वहां पर एक्सपायर
एंटीबॉयोटिक इंजेक्शन थमा दिया गया था।

इस प्रकरण की जांच अभी चल रही थी। मंगलवार को आईसीयू स्टॉफ ने एक अन्य मरीज से ब्लड यूनिट की मांग किया। बताते है कि मरीज का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव होने बाद भी
एबी पॉजिटिव डिमांड लेटर पर लिखकर तीमारदार को ब्लड बैंक भेज दिया। वह ब्लड सैंपल व डिमांड लेटर लेकर ब्लड बैंक पहुंचा। वहां पर स्टॉफ ने जांच पड़ताल किया , तो पता चला कि मरीज का ब्लड
ग्रुप बी पॉजिटिव है। ब्लड बैंक स्टॉफ ने बी पॉजि​टिव ब्लड ग्रुप तीमारदार को दिया।

ब्लड
ग्रुप पर्चे पर गलत लिखने के प्रकरण को लेकर तीमारदारों ने आईसीयू स्टॉफ से नाराजगी जतायी है। तीमारदारों ने मामले की ​शिकायत संस्थान जिम्मेदार अ​धिकारियों से करने की बात कही है।

Previous articleरामोत्सव से पहले अभेद्य किला बनेगी अयोध्या
Next articleKgmu: आउटसोर्सिंग कर्मियों का मनमाने तरीके से वेतन काटने पर काम ठप कर प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here