लखनऊ। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने आम जनमानस को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए रक्तदान जागरूकता रैली तथा रक्तदान उत्प्रेरण नाटिका का आयोजन किया गया है।
रक्तदान जागरूकता रैली का शुभारम्भ केजीएमयू कु लपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने किया। यह जागरूकता रैली ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, शताब्दी फेज-2 से शहीद स्मारक तक गयी। रैली में डाक्टरों ने लोगों से स्वैच्छिक रक्त दान करने की अपील की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केजीएमयू कु लपति डा. सोनिया नित्यानंद ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर एवं हरी झण्डी दिखाकर रक्तदान जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग के पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने रक्तदान उत्प्रेरण नाटिका का प्रस्तुतीकरण कर आमजनमानस को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु जागरूक किया। मुख्य अतिथि डा. सोनिया नित्यानंद ने आमजनमानस से स्वैच्छिक रक्तदान हेतु आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि लोगों के भ्रम को दूर करके स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर उत्प्रेरण नाटिका के प्रस्तुतीकरण हेतु ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग के पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने कि या।
इस अवसर पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग की डॉ तुलिका चन्द्रा ने स्वैच्छिक रक्तदान के लाभ एवं रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के मध्य 16 दिवसों का “आयुष्मान भवः” कार्यक्रम के तहत सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसी कार्यक्रम की कड़ी में ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया एवं “रक्तदान जागरूकता रैली तथा रक्तदान उत्प्रेरण नाटिका का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. विनीत शर्मा, उप कुलपति के.जी.एम.यू. डॉ अर्चना सोलंकी ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग के रेजीडेन्ट्स एवं ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।