स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों की जागरुकता आवश्यक : डा सोनिया नित्यानंद

0
632

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस एवं आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने शनिवार को पूर्व संध्या को संस्थान प्रांगण से एक जागरुकता रैली निकाली। रैली संस्थान परिसर से पिकप भवन होते हुये संस्थान परिसर में समाप्त हुई।

Advertisement

इससे पहले रैली को संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानन्द के साथ थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों द्वारा रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली में पीएसी बैन्ड एवं घुड़सवार पुलिस द्वारा भी आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। इस अवसर पर निदेशक डा. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। अभी भी लोगों में ब्लड डोनेशन को लेकर भ्रम बना हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान, अंगदान के साथ ही स्वच्छता अभियान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इसमें अपना योगदान देना चांिहए।

रैली में संस्थान के डीन प्रो. प्रद्युमन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एके सिंह, मीडिया प्रवक्ता डा. ए पी जैन, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विक्रम सिंह, प्रभारी रक्तकोश (हॉस्पिटल ब्लॉक) डा. वी. के.शर्मा, डा. समरेन्द्र नारायन सिंह, डा. डी. के सिंह, डा. मधुप रस्तोगी, डा. सुनील सिंह, संस्थान के अन्य फैकल्टी (चिकित्सक), पैरामेडीकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली के आयोजन में एमबीबीएस, नर्सिंग, एमएसडब्लयू के 300 छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली में पीएसी बैन्ड एवं घुड़सवार पुलिस द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

Previous articleUP में होगा ‘आयुष बोर्ड’ का गठन: CM
Next articleKgmu: मानसिक रोग विभाग की पहली मंजिल से गिरा मरीज, घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here