ाखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी साईंटिफिक कंवेंशन सेंटर में उपमुख्यमंत्री ब्राजेश पाठक की पत्नी समाज सेविका श्रीमती नमृता पाठक के कर कमलो द्वारा ‘ केजीएमयू कुलगीत का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुलगीत व गीत संगीत के अलावा बच्चों ने लघु नाटिका आदि प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में समाज सेविका श्रीमती नमृता पाठक ने कहा कि केजीएमयू के डाक्टरों ने विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। केजीएमयू का इतिहास बताता है कि यहां के डाक्टरों ने नया आयाम स्थापित किया है। उन्होंने केजीएमयू के कार्यो की प्रशंसा की। कार्यक्रम में केजीएमयू के कुलपति ले जन (डा) विपिन पुरी ने कहा कि आज केजीएमयू के लिए एतिहासिक दिन है, क्योंकि आज हम ‘ केजीएमयू कुलगीत’ कीर्तिमान रचना का शुभारंभ करने जा रहे है। इस अवसर पर स्टूडेंट वेलफेयर डीन डा आर एन श्रीवास्तव ने कहा हमने इस केजीएमयू कुलगीत व संगीत मे अपनी भावनाओं को पिरोया है। कार्यक्रम मे केजीएमयू का एतिहासिक वर्णन में भारतीय नाटक एकेडमी का अभूतपूर्ण सहयोग रहा।
्इस कार्यक्रम मे श्रीमती अनीता पुरी चेयरमेन , स्टूडेंट कल्चरल सोसाइटी व धर्मपत्नी कुलपति ले. जन (डा) बिपिन पुरी तथा प्रतिकुलपति डा. विनीत शर्मा समेत कुलसचिव श्रीमती रेखा एस चौहान, फाइनेंस ऑफिसर विनय कुमार राय एवं समस्त डॉक्टर फैकल्टी व विभाग प्रमुख तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो अमिता पांडेय द्वारा किया गया।