लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीज ऑनलाइन शुल्क भी संस्थान के खाते में भेज सकते हैं। भर्ती से लेकर जांच तक का शुल्क ऑनलाइन जमा हो सकेगा। शुल्क जमा करने के लिए लम्बी लाइन नहीं लगानी होगी। इसके लिए ऑनलाइन पेशेंट सर्विस शुरू की गई है।
लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में लगभग एक हजार बिस्तर हैं। ज्यादातर बिस्तर हमेशा फुल रहते हैं। आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन लगभग 3000 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। मरीजों को इलाज के लिए शुल्क भी जमा करना पड़ता है। इस शुल्क ओ जमा करने के लिए लंबी लाइनें लग रही है। मरीजों को इस परेशानी से बचाने के लिए संस्थान प्रशासन ने ऑनलाइन शुल्क जमा करने की सुविधा शुरू की है।
आप संस्थान में मरीज ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे।
ऑनलाइन भुगतान के लिए मरीज लोहिया संस्थान के ऑनलाइन पोर्टल https://drrmlimsonline.in/onlinepay1/ पर जाकर भुगतान कर सकेंगे। इसका लिंक लोहिया की वेबसाइट https://www.drrmlims.ac.in/ के होमपेज पर भी ऑनलाइन पेशेंट सर्विस के नाम से दिया गया है। इसमें पोर्टल को खोलने पर आईपीडी एडवांस पेमेंट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, व बिल पेमेंट का लिंक दिया गया है। संबंधित लिंक पर क्लिक करते ही मरीज का सीआर नंबर डालना होगा। इसके बाद बैंक के गेटवे का लिंक खुल जाएगा जिससे मरीज भुगतान कर सकेंगे।