लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डाक्टरों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है। डाक्टरों को डाक्टरों के बढ़े वेतनमान का आदेश जारी कर दिया है।केजीएमयू के डाक्टरों को पीजीआई डाक्टरों के समान वेतन मिलेगा। इसके अलावा चार किश्तों में एरियर का भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के इस आदेश का केजीएमयू चिकित्सक संघ के धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। इस आदेश के बाद केजीएमयू के डाक्टरों में खुशी की लहर है।
बताते चले कि केजीएमयू चिकित्सक संघ लम्बे अर्से से पीजीआई डाक्टरों के समकक्ष वेतनमान की मांग कर रहा था। पिछले कुछ महीने पहले केजीएमयू के डाक्टरों ने गंभीर रवैया अपनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी।
इसके बाद शासन के ध्यानार्ध काला फीता बांध कर काम भी किया था। इसके बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक ने मुख्यमंत्री से केजीएमयू के डाक्टर की मांग पर वार्ता करके जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया था। केजीएमयू चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डा. केके सिंह व महामंत्री डा. संतोष कु मार ने केजीएमयू डाक्टरों का वेतनमान पीजीआई डाक्टरों के समकक्ष होने पर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को केजीएमयू के डाक्टरों की तरफ से धन्यवाद दिया है।