लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीपी गुप्ता ने पद से इस्तीफा दे दिया है। डा. गुप्ता ने स्वास्थ्य कारणों से पद से इस्तीफा देना बताया है। बताया जाता है कि अस्पताल के निदेशक ने इस्तीफा स्वीकार कर दिया है। इनके स्थान पर एनस्थीसिया विभाग के डॉ. एमपी सिंह को सीएमएस बनाए जाने की चर्चा है। वही बलरामपुर अस्पताल के निदेशक का कहना है कि कोई आपसी मतभेद नही है। स्वास्थ्य कारणों से कुछ दिनों के लिए जिम्मेदारी संभालने में असमर्थता जतायी है। जिसे गंभीरता से लेते हुए अस्थायी रूप से चार्ज ट्रांसफर किया गया है।
बलरामपुर अस्पताल में 756 बेड हैं। व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अस्पताल में निदेशक, सीएमएस और चिकित्सा अधीक्षक की तैनाती है। इसके बावजूद अस्पताल के हालात बदतर होते जा रहे है। फार्मेसी से लेकर वार्ड तक बदहाल हैं। बताया जाता है कि करोड़ों रुपये के बजट आने के बाद भी मरीज बेहाल हैं।
बताया जाता है कि इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों में मतभेद भी चल रहा हैं। इन सबके बीच अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीपी गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। फिलहाल इस इस्तीफे को लेकर बलरामपुर अस्पताल से लेकर स्वास्थ विभाग में चर्चा बनी हुई है।