लखनऊ। गुडंबा स्थित श्यामा हॉस्पिटल में छात्र-छात्राओं जरिए मरीजों का इलाज के प्रकरण में बंद करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दिया था। कागजों पर बंद करने के निर्देश के बारह दिन बाद भी अस्पताल का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। निर्देशों को धता बताते हुए मरीज भर्ती होने के अलावा प्रसव तक कराया जा रहा है। बुधवार को इस प्रकरण पर वीडियो वॉयरल हो गया। इस वायरल वीडियों के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है अस्पताल बंद कराए जाने की प्रक्रिया अभी चल रही है।
बताते चले कि बीती दो सितंबर को आईजीआरएस पोर्टल पर श्यामा हॉस्पिटल की शिकायत की गयी थी। अस्पताल में प्रशिक्षित स्टॉफ तैनात नहीं था, बल्कि छात्र-छात्राएं मरीजों का इलाज करके उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे थे। जांच करने के लिए सीएमओे कार्यालय से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार की टीम श्यामा हॉस्पिटल पहुंची थी। हॉस्पिटल प्रबंधन सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाये थे।
इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मरीजों की भर्ती पर रोक लगाने के आदेश दिए गए थे। हालांकि 24 घंटे की मोहलत अस्पताल को दी गई थी, ताकि वह नोटिस का जवाब दे सके। इसके बाद बारह दिन बीतने बाद भी खुले आम अस्पताल का संचालन हो रहा है।
नर्सिंग होम के नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह ने बताया अस्पताल में मरीजों की भर्ती पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। अस्पताल संचालन के साथ ही उसे बंद किए जाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसका सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा।











