लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय अब पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर और उच्चस्तरीय बनाने के क्षेत्र में कार्य करने जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल को क्लीनिकल अपडेट और नई तकनीक से प्रशिक्षित करेगा। ताकि लोगों को इमरजेंसी व ओपीडी में पहुंचने पर उच्च स्तरीय चिकित्सक परामर्श दे सकें।
इसके लिए मंगलवार को केजीएमयू और जॉन हॉपकिंस विवि के सेंटर जपाइगो के बीच एम ओ यू हुआ है ।
बताते चले जपाइगो भारत सरकार के साथ मिलकर स्वास्थ्य के इस क्षेत्र में काम कर रहा है। इसके बाद अब प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केजीएमयू के साथ मिलकर स्वास्थ्य के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करेगा।
एम ओ यू के दौरान केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी, एमओयू सेल से डॉ. आरके गर्ग व टेलीमेडिसिन नोडल अधिकारी डॉ. शीतल वर्मा मौजूद रहीं।
वरिष्ठ डॉ. शीतल वर्मा ने बताया कि पहले चरण में मानसिक चिकित्सा, बुजुर्ग, नेत्र, नाक, कान, गला समेत इमरजेंसी सेवाओं को बेहतर किया जाएगा। साथी लोगों को इमरजेंसी पहुंचने पर तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सा प्राप्त हो सके।