वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के वक्त हुआ हादसा ,दो मरे 6 घायल

0
788

 

 

Advertisement

 

 

न्यूज। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के समय बीती रात उमड़ी भारी भीड़ के दबाव के कारण बड़ा हादसा हो गया। भीड़ के कारण हुए हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि छह घायल बताए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के वक्त मंदिर परिसर में जिले के आला अफसर भी मौजूद थे। इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश अधिकारियों को दिया है।

 

 

 

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बांकेबिहारी मंदिर में रात 1.55 बजे मंगला आरती होती है। यह आयोजन वर्ष में सिर्फ एक बार ही होता है। मंगला आरती के दर्शन के लिए शुक्रवार की रात मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु पहुंच गए। मंदिर में श्रद्धालुओं की क्षमता से कई गुना अधिक लोग होने के कारण भीड़ का दबाव बढ़ गया। बताया जाता है कि परिसर में मंगला आरती के वक्त लगभग 800 लोगों के उपस्थित होने का स्थान है जबकि आरती के दर्शन के लिए वहां पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे ,भीड़ का आलम यह था कि मंदिर के 5 किलोमीटर दूरी तक खड़े होने की जगह नहीं मिल रही थी।

 

 

 

इसी दौरान मंदिर के गेट नंबर एक और चार पर भीड़ के दबाव बनने लगा । इसी बीच भीड़ में कुछ लोग दब गए ,जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस हादसे में नोएडा सेक्टर 99 निवासी महिला निर्मला देवी पत्नी देव प्रकाश और रुक्मणि बिहार कॉलोनी निवासी और मूल निवासी जबलपुर के राम प्रसाद विश्वकर्मा (65) की मौत हुई है। परिजनों ने शवों को पोस्टमार्टम नहीं कराया।

 

 

 

 

परिजन आज सुबह शवों को लेकर घर चले गए। मंदिर में जिस समय हादसा हुआ उस समय डीएम, एसएसपी , नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। भीड़ होने के कारण दबाव बनते ही पुलिस और निजी सुरक्षाकर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को वृंदावन के राम कृष्ण मिशन, ब्रज हेल्थ केयर और सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Previous articleलखनऊ सहित इन शहरों में लगें भूकंप के झटके
Next articleगले खराश के अलावा यह लक्षण भी है कोरोना संक्रमण के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here