लड़की की ‘स्क्रब टाइफस” से मौत

0
716

 

Advertisement

 

news। केरल के वरकला में 15 वर्षीय एक लड़की की ‘स्क्रब टाइफस” से मौत हो गई। इस बीमारी को स्थानीय भाषा में ”चेल्लू पनी”” कहते हैं।
पंचायत पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतक लड़की का नाम अश्वथी है, जो 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे का इंतजार कर रही थी।

 

 

उन्होंने बताया कि मृतका यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर चेरुन्नीयूर की रहने वाली थी आैर कल शाम उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
लड़की की मौत के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने विशेष चिकित्सा टीम को मृतका के गांव आैर उस अस्पताल में जाने का निर्देश दिया जहां उसकी मौत हुई थी।
मंत्री ने यहां जारी बयान में कहा कि चेरुन्नीयूर के ग्राम अधिकारी पहले ही उस स्थान का दौरा कर वहां इस संबंध में प्राथमिक जानकारी एकत्र कर चुके हैं।

 

 

उन्होंने कहा, ”जिला चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम चेरुन्नीयूर आैर परीपल्ली चिकित्सा महाविद्यालय का दौरा करेगी”” जॉर्ज ने बताया कि इलाके की निगरानी के लिए कदम उठाए जाएंगे
गौरतलब है कि ‘स्क्रब टाइफस” एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है।

Previous articlekgmu: Permission will be taken from the Vice Chancellor to call a minister or officer
Next articleभुलक्कड़ शहरों में लखनऊ तीसरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here