शहर में संक्रमण कम,पर इस क्षेत्र में मरीज बढ़े

0
661

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण कम है। रविवार को कोरोना के 203 संक्रमित मिले है, हालांकि कई दिन बाद कोरोना संक्रमण से एक मौत हो गयी। कोरोना संक्रमण से अब तक 33 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं रविवार को 436 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। अगर देखा जाए तो संवेदनशील क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। चिनहट क्षेत्र में रविवार को 128 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जब कि इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सौ के नीचे पहंुच गया था।

 

 

राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार तीन सौ से अधिक लगातार आ रहा था। रविवार को कोरोना संक्रमण के दो सौ तीन मरीज मिले है। इनमें सबसे ज्यादा मरीज चिनहट क्षेत्र के ही है। यात्रा करके लौटने वालों में 34 मरीज संक्रमित मिले है, जब कि सम्पर्क में आने वाले 133 लोग कोरोना संक्रमित है। सर्दी, खांसी व जुकाम और बुखार की जांच में 42 लोग संक्रमित मिले है।

 

 

 

कोरोना संक्रमण से राजधानी की महिला 59 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। डाक्टरों के अनुसोर महिला पेरिफेरल सरकुलेटरी फेल्योर से पीड़ित थीं। जांच में उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई। जिसके बाद तीमारदारों ने उन्हें राजधानी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुजुर्ग महिला की सांसें इलाज के दौरान थम गईं। वही राजधानी के अलीगंज क्षेत्र में 46, इन्दिरा नगर में 45, आलमबाग में 28, सिल्वर जुबली में 13, सरोजनी नगर में 11, रेडक्रास में 10, एनके रोड से आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले। सर्जरी से पहले जांच में सात और कमांड अस्पताल में नौ कोरोना के मरीज मिले।

Previous articleबहुत लाभकारी है कच्ची हल्दी का सेवन
Next articleमिर्गी हो तो यह ध्यान रखना ज़रूरी….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here