तोहफा : नए वर्ष पर इनको मिलेगा बिना डोनर के ब्लड

0
577

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान प्रशासन ने नये वर्ष में भर्ती गर्भवती महिलाओं की एक सुखद राहत दी है। अब भर्ती गर्भवती महिलाओं को बिना डोनर ब्लड देने की घोषणा की है। नये वर्ष से यह व्यवस्था लागू होगी। जब कि शनिवार को बिना डोनर सभी जरूरतमंद मरीजों को उपलब्धता के आधार पर ब्लड दिये जाने की घोषणा की है।
संस्थान के निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा है कि अब लोहिया संस्थान में आने वाली गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के तौर पर बिना डोनर ब्लड उपलब्ध कराया जाए जाने के निर्देश दिये है। इसके लिए तीमारदार को नियमानुसार मरीज का ब्लड सैम्पल और डॉक्टर का पर्चा लाकर देना होगा। यह सुविधा पहली जनवरी से शुरू हो रही है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि थैलेसीमिया मरीजों को ल्यूकोरिड्यूस्ड ब्लड यूनिट की प्रिपरेशन एवं आपूर्ति की शुरूआत की जा रही है। इससे थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को फायदा मिलेगा।
डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि ब्लड बैंक के लिए अलग से साफ्टवेयर की शुरूआत की जा रही है। संस्थान के सभी वार्ड के कम्प्यूटर ब्लड बैंक से जुड़ रहे है। डॉक्टर मरीज का सीआर नम्बर डालकर ब्लड की आवश्यकता बताएगा। इसके बाद तीमारदार खून का नमूना लेकर आएगा।
डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि नए साल का स्वागत डॉक्टर-कर्मचारी स्वैच्छिक रक्तदान देकर करेंगे। यह प्रक्रिया वर्ष 2015 से चल रही है। कार्यक्रम में ब्लड बैंक में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

Previous article49 corona infected in the city
Next articleशहर में शनिवार को 58 कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here