लखनऊ । चिकित्सा के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए संजय गांधी पीजीआई भारत का ही नहीं अपितु विश्व की सर्वोच्च संस्थाओं में शामिल है यहाँ के 13 शिक्षकों ने कैलिफ़ोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से जारी दुनिया के शीर्ष 2 फ़ीसदी वैज्ञानिकों की सूची में स्थान बनाकर इसे साबित भी कर दिया है विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में भारत के कुल 352 शोधकर्ता स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल विश्व के 2 फ़ीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी करती है। इसमें हर क्षेत्र के शोधकर्ताओं को शामिल किया गया है। पहली सूची कैरियर पर आधारित है व दूसरी सूची वर्ष 2020 में किये गये वैज्ञानिकों के काम के आकलन के आधार पर तैयार की गई है।
इन सूची में पी जी आई के निदेशक प्रोफेसर राधाकृष्णन धीमन, रेडियोडायग्नोसिस के सेवानिवृत्त प्रो राकेश कुमार गुप्ता, न्यूरोलाजी के पूर्व विभागाध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रो यू के मिश्रा, मेडिकल जेनेटिक्स की प्रो सरिता अग्रवाल, गैस्ट्रो सर्जरी के सेवानिवृत्त प्रो वी के कपूर, गैस्ट्रो इंट्रोलांजी और वर्तमान में जिपमेर पांडिचेरी के निदेशक प्रोफेसर राकेश अग्रवाल, गैस्ट्रो इंट्रोलांजी के विभागाध्यक्ष प्रो यू सी घोषाल, न्यूरोलाजी की प्रो जयंती कालिता, पीडियाट्रिक्स के विभागाध्यक्ष प्रो उज्जवल पोद्दार, एंडोक्राइन सर्जरी के प्रोफेसर और वर्तमान में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो गौरव अग्रवाल, नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो नारायण प्रसाद, मालिक्यूलर मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलाँजी के एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर आलोक कुमार, एंडोक्राइनोलांजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रोहित सिन्हा की सूची में स्थान मिला है। निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन शोध पर आये सूची में स्थान मिलने पर बधाई दी है।