वैक्सीनेशन बंद होने पर नाराज बुजुर्ग ने तोड़ डाला अस्पताल का शीशा

0
765

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। राजधानी में वैक्सीन का संकट वैक्सीनेशन केंद्रों पर बनने लगा है। शनिवार को लोकबंधु अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन दोपहर बाद से जब वैक्सीनेशन बंद होने पर लाइन में लगे लोगों को बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गयी है, सभी ने जमकर हंगामा कर दिया। यहीं नहीं वहां मौजूद एक बुजुर्ग ने बूथ पर लगा शीशा तोड़ दिया। बुजुर्ग का कहना था कि वह सुबह से वैक्सीनेशन के इंतजार में था, जब नंबर आने वाला तो बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आशियाना निवासी बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया गया। जब माफी मांगी तब कहीं पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इस तरह कई स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीन कम होने की शिकायतें मिलीं। जब कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन की कमी नहीं है। अभ्यर्थी ज्यादा होने से कुछ केन्द्रों पर वैक्सीन कम हो गयी थी।
आज सुबह लोकबंधु संयुक्त अस्पताल में 500 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे। दोपहर तक यहां पर सिर्फ 300 लोगों को ही वैक्सीनेशन हो पाया था। इसी बात पर जमकर हंगामा हुआ। वैक्सीन की कमी के चलते दोपहर 12 बजे वैक्सीनेशन कम हो गया। कई वैक्सीनेशन केन्द्रों से कम होने की सूचना आने लगी। बताया जाता है कि शनिवार को सिर्फ 6667 लोगों को ही टीका लगा, जबकि शुक्रवार को 12308 लोगों को वैक्सीन लगी थी।

Previous articleलोहिया संस्थान में टेली मेडिसिन की सुविधा शुरू
Next articleजनपद में 24 घण्टे के अंदर 02 हजार अतिरिक्त आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाए-सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here