बलरामपुर अस्पताल के तीन सौ बिस्तरों पर होगा कोरोना मरीजों का इलाज

0
728

 

Advertisement

 

NEWS – राजधानी में कोरोना संक्रमण का बुरा हाल है। लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। कल 2369 मरीजों के संक्रमित होने के बाद अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या कम पड़ गई थी। वेंटीलेटर, आईसीयू भी कहीं खाली नहीं थे। मरीजों की भर्ती के लिए वेटिंग चल रही थी। आज सुबह शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल बलरामपुर हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल में बदल दिया गया। बताया जाता है कि बलरामपुर अस्पताल में लगभग 700 बिस्तर है। इनमें 300 बिस्तरों को करोना मरीजों के लिए अलग करके प्रयोग किया जाएगा । अस्पताल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सुबह ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई और सभी ऑपरेशन निरस्त कर दिया जाए अति आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही है। बताते चलें राजधानी में अब लोहिया संस्थान, केजीएमयू, पीजीआई, लोक बंधु हॉस्पिटल, राम सागर मिश्रा नगर हॉस्पिटल के बाद अब सरकारी स्तर पर बलरामपुर अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया जा रहा है ताकि गंभीर मरीजों सहित सामान्य कोविड-19 मरीजों को तबीयत बिगड़ने पर भर्ती किया जा सके।

Previous articleसीएम योगी ने दिए निर्देश ,आइसोलेशन और आइसीयू बेडो का होगा विस्‍तार
Next articleचार जिलों में कार्यालयों में सुविधानुसार ‘वर्क फ्रॉम होम’ की दें अनुमति-सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here