न्यूज। आज सुबह लगभग 6:30 बजे के आसपास गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर लखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Expres) में आग लग गई। इससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। लोग समझ रहे थे कि बोगी में आग लग गई है । आनन-फानन में आग बुझाने के लिए संसाधन भेजे गए और आपदा प्रबंधन के तहत तत्काल 6 गाड़ियां मौके पर भेज दी गयी । इसके बाद देखा गया कि आग ट्रेन की सबसे पिछली बोगी के जनरेटर कार व लगेज बोगी में लगी थी । मौके पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारियों कर्मचारियों ने तत्काल प्रभाव से बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग कर किय और आग बुझाने का काम शुरू किय गया। आग इतनी तेज थी कि बोगी के दोनों दरवाजे खुल नहीं रहे थे, जिन्हें तोड़कर आग बुझाई गई। सबसे बड़ी राहत की बात यह थी कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है ट्रेन में सभी सभी यात्री सुरक्षित हैं और आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।










