Be careful growing Corona, आज 90

0
610

 

Advertisement

 

 

 

राजधानी में पिछले पांच दिनों से कोरोना संक्रमण फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। शुक्रवार को राजधानी में कोरोना की 90 नये लोगों मंे पुष्टि की गयी। संजय गांधी पी जी आई में सार्जिकल गैस्ट्रोइन्ट्रोलाँजी की नवीन ओ पी डी के काउंटर पर कम्प्यूटर आपरेटर पर कार्यरत कर्मी को कोरोना पाजाटिव आने पर वहां पर तैनात कर्मचारियों में हडकंप मच गया है। कुछ दिन पहले चार तीमारदार भी कोरोना संक्रमित मिले थे।  राजधानी कोविड -19 के अस्पताल को कोरोना की दूसरी लहर के कारण से चाक चौबंद करके सावधानी से पुनः कोरोना के आई सी यू और वेंटीलेटर यूनिट में हेल्थ वर्करों को तैनात कर दिया है, लेकिन नर्सो को कोविड- 19 मे कार्यरत कर्मियों को क्वारेंटाइन की सुविधा बंद कर देने से नर्सिग एसोसिएशन के अध्यक्ष सीमा शुक्ला महामंत्री सुजान सिंह ने प्रशासन को क्वारेंटाइन में सुविधा से वंचित किया गया, तो धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल के लिए बाध्य होगें, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्थान प्रशासन की होगी। क्वारेंटाइन के समय नाश्ता जल पान ग्रह वी आई पी गेस्ट हाउस में मे बंद करने का आदेश दिया गया है।

कोरोना से संक्रमित 90 मरीजों में सबसे ज्यादा इंदिरानगर में 16, चिनहट 8 आैर अलीगंज 7 नये मरीजों में पुष्टि की। गोमतीनगर, रायबरेली रोड में 6-6 मरीजों वायरस की चपेट में आये। चौक में 5, हजरतगंज आैर गुडम्बा में 4-4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके अतिरिक्त अन्य इलाकों में इक्का-दुक्का लोग कोरोना का शिकार हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के नमूने लेती हैं। कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार 6870 लोगों के सैम्पल लिये गये। इनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि हालत बिगड़ने पर 27 मरीजों को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है आैर 13 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है। सक्रिय होम आईसोलेशन में 250 मरीजों का उपचार जारी है।

Previous articleलोहिया संस्थान : शोध के लिए डाक्टर व मेडिकोज सम्मानित
Next articleलखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here