बलरामपुर अस्पताल में कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एक तीमारदार पकड़ा गया

0
729

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में मंगलवार की देर शाम तीमारदारों की कर्मचारियों व सुरक्षा गार्डों से जमकर मारपीट हो गयी। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इस घटना में बताया जाता है कि कई कर्मचारियों को चोटें आ गयी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे एक तीमारदार को हिरासत में ले लिया है। अस्पताल के कर्मचारियों की ओर से वजीरगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है।
बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहले तल पर एक मरीज भर्ती से मिलने के लिए मंगलवार रात करीब नौ बजे दो युवक इमरजेंसी के चैनल के पास पहुंचे। वहां पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने रोक दिया । गार्ड का कहना था कि निदेशक का राउंड होने वाला है। नियमानुसार उस वक्त एक ही तीमारदार मरीज के पास जा सकता है। इसके बाद वह चैनल बंद करने लगा। आरोप है कि इतनें में दोनों तीमारदारों ने उनसे जाने के लिए अभद्रता शुरू कर दिया। इस बीच कुछ कर्मचारियों ने भी आकर तीमारदारों को समझाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि बाजार खाला थाना क्षेत्र निवासी युवकों ने इस बीच फोन करके अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में 15 से 20 युवक इमरजेंसी पर पहुंचे और सुरक्षा गार्डों के साथ कर्मचारियों से गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारियों ने इसी तरह चैनल बंद कर खुद की जान बचायी। इतने में सूचना पाकर मौके पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने पहुंचते ही भाग रहे युवकों में एक युवक को पकड़ लिया ।पुलिस ने एक युवक को दौड़ाकर पकड़ा।

Previous articleबुलावा आया नहीं, उग्र होगा आंदोलन
Next article…और वह पत्नी से मिल, एक दूजे की हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here