लखनऊ। तीसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग और शासन सुबह से ही शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए जुट गया। 43 वैक्सीनेशन बूथ पर टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगातार बुलाया जा रहा था। जिन लोगों को महसूस किया गया था ,उसके अलावा जो लोग नहीं पहुंच पाए थे उनको फोन करके आने के लिए कहा जा रहा था। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 15 बूथों में सुबह से मैसेज किया जाए डॉक्टर अन्य स्टाफ पहुंचने लगा था। जो नहीं पहुंचा था , वह क्यों नहीं आए इसका का पता लगाया जा रहा था और आने के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी सेंटरों पर लगातार परिक्रमा करके वैक्सीनेशन का आंकड़ा जानने में लगे हुए थे। बताते चलें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरवरी फर्स्ट वीक तक सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन देने का कार्य पूरा करने के लिए कहा है। जबकि कल लखनऊ में मात्र 48 प्रतिशत टीकाकरण किया जा सका था। ऐसे में कोशिश यह है कि जिस सेंटर पर जितना वैक्सीनेशन निर्धारित किया गया है वह वैक्सीनेशन का आंकड़ा शाम 5:00 बजे तक पूरा किया जा सके, इसका हर संभव प्रयास स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।
शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में जुटा स्वास्थ्य विभाग
Advertisement











