NIA हिरासत में पीडीपी युवा विंग के प्रधान Waheed डीडीसी चुनाव जीते

0
662

कश्मीर के जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए हो रही मतगणना में भाजपा दमदार प्रदर्शन कर रही है। कश्मीर संभाग की 140 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में 109 सीटों का रुझान मिला है। इसमें भाजपा का अभी तक का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि कश्मीर के लोग केंद्र की विकास नीति के साथ हैं। भाजपा की ओर से बलहामा श्रीनगर और जिला बांडीपोर के तुलेल इलाके से चुनावी मैदान में उतरे एजाज हुसैन व एजाज अहमद खान ने अपनी विजय दर्ज की है।

वहीं पीपुल्स एला साइंस में नेशनल कांफ्रेंस की महमूदा निसार ने शोपियां, श्रीनगर से आजाद उम्मीदवार शाइस्ता असलम और अपनी पार्टी के उम्मीदवार ने एक-एक सीट हासिल की है। इसके अलावा कांग्रेस 11, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी 5 और अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवार 20 सीटों पर आगे हैं।

Advertisement
Previous articleKGMU ;वर्ष 1911 से 30,000 मेडिकोज को बनाया डाक्टर : कुलपति
Next articleरचनात्मकता से जागरूकता फैलाएं, कोविड चैंपियन बन समाज को बचाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here