दुरुस्त होगी लोहिया संस्थान की इमरजेंसी व्यवस्था

0
720

 

Advertisement

 

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक कमेटी गठित की है। इसके अलावा इमरजेंसी में दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है।
तीन सदस्यीय कमेटी सैफई स्थित उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के कुलपति रहे चुके वर्तमान में विवेकानंद हॉस्पिटल में कार्यरत एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ टी प्रभाकर की अध्यक्षता में गठित की गयी है। इस कमेटी की खास बात यह है कि इसमें शामिल सदस्य सरकारी, कॉरपोरेट और ट्रस्ट द्वारा चलाये जाने वाले अस्पतालों से जुड़े विशेषज्ञ हैं। डॉ. टी प्रभाकर इंडियन आर्म्स फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज से उप महानिदेशक पद से रिटायर हुए थे।
संस्थान के निदेशक डॉ एके सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में होने वाली घटनायें निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण हैं, इमरजेंसी में मरीज के इलाज में दिक्कत न हो साथ ही वहां पर तैनात डाक्टर और अन्य स्टाफ को भी सुरक्षा मिले। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है। इसके साथ ही इमरजेंसी की व्यवस्था को किस तरह से बेहतर से बेहतर बनाया जा सके इसके लिए सुझाव देने के लिए डॉ टी प्रभाकर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है। टीम के अन्य दो सदस्यों में एक कॉरपोरेट हॉस्पिटल से तथा एक किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से नामित विशेषज्ञ को रखा गया है।
निदेशक डा. सिंह ने बताया कि फिलहाल अस्पताल की इमरजेंसी के लिए डॉ विकास सिंह को प्रभारी बनाया गया है। कमेटी द्वारा जिस प्रकार के सुझाव दिये जायेंगे। उसके अनुसार व्यवस्था में और सुधार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसीलिए कमेटी में ऐसे विशेषज्ञों को रखा गया है जो सरकारी, ट्रस्ट और कॉरपोरेट सेक्टर के अस्पतालों से जुड़े हैं। पता चला है कि नवगठित कमेटी ने अपने कार्य की शुरुआत करते हुए आज इमरजेंसी विंग का दौरा कर कुछ जानकारियां भी हासिल की आैर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये है।

Previous articleग्लोबल ब्रांड’ के रूप में उभरेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Next articleप्रदेश का नम्बर वन बना केजीएमयू का कोरोना का प्लाज्मा डोनेशन बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here