डा. यश को मिला केजीएमयू की सर्वश्रेष्ठ थीसिस का अवार्ड

0
787

 

Advertisement

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रेस्पटरी मेडिसिन विभाग के डा. यश को सर्वश्रेष्ठ थीसिस का अवार्ड मिला है। केजीएमयू की सर्वश्रेष्ठ थीसिस के लिए स्वः डा. जान्हवी दत्त पाण्डेय स्कालरशिप अवार्ड प्रदान किया जाता है।
सभी जूनियर डाक्टर्स को अपनी पढ़ाई के दौरान एक साल के लिए किसी विषय पर शोध करके थीसिस जमा करनी होती है। यह उनके एमडीएमएस अथवा अन्य पाठ्यक्रमों के लिए अति आवष्यक होती है। केजीएमयू इन समस्त रेजीडेन्टस जो कि एमडीएमएसडीएम या एमसीएच का कोर्स कर रहे है उनके लिए थीसिस प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष का यह अवार्ड रेस्पाइरेटरी मेडिसिन के डा. यश जगधारी को प्राप्त हुआ है। इस अवार्ड के चयन के लिए दस दिसम्बर को केजीएमयू के रिसर्च सेल द्वारा प्रो. शैली अवस्थी के निर्देशन में एक प्रस्तुतीकरण किया गया था, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी थीसिस का प्रस्तुतिकरण दिया, साइकेट्ररी की डा. कोपल रोहतगी तथा नाक कान गला विभाग की डा. मोनिका को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
रेस्पाइरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकान्त, समस्त चिकित्सकों, सभी जूनियर डाक्टर्स एवं सभी चिकित्साकर्मियों ने डा यश को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो कि वर्ष 2020 मे रेस्पाइरेटरी मेडिसिन के जूनियर डाक्टरों द्वारा ढेर सारी उपलब्ध्यिां प्राप्त की है। विभाग के पूर्व छात्र डा ज्योति बाजपेई, डा अंकित कटियार, डा. मनोज पाण्डेय, डा सुलक्षणा गौतम डा लक्ष्मी, डा शिप्रा आन्नद को विभिन्न मेडिकल कालेजो में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति प्राप्त हुयी। डा अभिषेक कार को एम्स भोपाल में फेलोशिप प्राप्त हुयी। डा कार्तिक नागाराजू, डा राहुल, डा. विग्नेश को देश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों मे डीएम पल्मोनरी पाठ्यक्रम मे प्रवेश मिला।
केजीएमयू के कुलपति डा. विपिन पुरी एवं उपकुलपति डा. विनित शर्मा ने डा. यश व सफलता प्राप्त करने वाले रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग को अन्य रेजीडेन्टस को बधाई दी।

Previous articleसर्राफा कारोबारी के यहां इनकम टैक्स का छापा
Next articleलोहिया संस्थान में डाक्टर को मरीज व तीमारदारों ने पीटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here