PGI: 14 दिसम्बर को मनायेगा 37 वां स्थापना दिवस

0
772

 

Advertisement

 

 

लखनऊ  । संजय गांधी पी जी आई का स्थापना दिवस १४दिसम्बर को ३७ वां मनायेगा। इसी दिन १४ दिसंबर को वर्ष १९८४ को तत्कालीन राष्ट्रपति  नीलम संजीव रेड्डी दारा संस्थान की आधार शिला रखी गई थी। तब से आज तक संस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। तथापि शोध के क्षेत्र में भी रोगों के उन्मूलन की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।. इस वर्ष संस्थान का स्थापना दिवस उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी उपस्थिति से गौरवान्वित होना। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। स्थापना दिवस समारोह का व्याख्यान (की नोट अड्रेस) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आई सी एम आर) नई दिल्ली के महानिदेशक एवं सचिव स्वास्थ्य अनुसंधान भारत सरकार के प्रो बलराम भागॅव द्वारा किया जाएगा।. कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए मनाया जा रहा है। समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों की संख्या सीमित होगी। संस्थान के संकाय सदस्यों रेजिडेंट डाक्टरों विघाथिँयो अधिकारियों और स्टाफ के लोगों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा इसमें सहभागिता के लिए आमंत्रण दिया गया है।. बेस्ट डाक्टर और बेस्ट पैरामेडिकल स्टाफ को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा वित्त मंत्री माननीय सुरेश खन्ना जी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रथक बार उत्कृष्ट शोध कताॅओ को शोध के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Previous articleकोरोना वैक्सीन आने व लगने में अभी वक्त, न बरतें ढिलाई : डॉ. सूर्यकान्त
Next articleGovernment money के पाई-पाई का हिसाब होना चाहिए: सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here