Advertisement
लखनऊ।अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके सिंह ने मंगलवार को लोहिया संस्थान की दूसरी बार पदभार ग्रहण कर लिया। पूर्व निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने डॉ. सिंह को अपना चार्ज सौंपा दिया।
डॉ. एके त्रिपाठी ने बीते शनिवार को लोहिया संस्थान के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राजभवन ने स्वीकार कर लिया था।
सोमवार को राज्यपाल ने कुलपति डॉ. एके सिंह को अगले निदेशक की नियुक्ति होने तक कार्यवाहक निदेशक बनाया। डॉ. सिंह ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डॉ. सिंह ने मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का वादा किया।