लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कपिल की दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की है। फिलहाल बताया जाता है कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं।
जैसे ही कपिल के बारे में दिल का दौरा पड़ने की खबर आई, सोशल मीडिया पर उनका हालचाल लेने और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं तक की जाने लगीं। बताते चलें भारत को अपनी कप्तानी में पहला वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव की गिनती विश्व के दिग्गज ऑलराउंडरों में की जाती है।















