PGI : Online पंजीकरण और कर सकते हैं रिन्यूअल

0
1347

 

 

Advertisement

लखनऊ। संजय गांधी पी जी आई में मरीज अब आॅन लाइन पंजीकरण और रिन्यूअल कर सकते हैं। www online. Co. In. की वेब साइट खोलकर पंजीकरण और रिन्यूअल के आप्शन पर कर सकते हैं। पंजीकरण के फामॅ आँन लाइन भरने के लिए मरीज का नाम और उसकी जन्म तिथि एवं मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर के अलावा नये या पुराने नंबर के रिन्यूअल का कालम उपलब्ध रहेगा। पंजीकरण की राशि 250 रूपये 100 रूपये रिन्यूअल के लिए इंटर्नेट बैकिंग एवं क्रेडिट कार्ड के अलावा रूपये काडॅ तथा यू पी आई का प्रयोग कर सकते हैं। w. W. Sgpgi. Ac. In. At patient portal के लिए ही मान्य है। अभी तक आंन लाइन के पंजीकरण की राशि पी जी आई में ही आ कर जमा करनी पड़ती थी लेकिन अब आंन लाइन से ही राशि जमा हो जायेगी।

Previous articleप्रदेश को सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल का उपहार
Next articleसभी ने अनुशासन को माना, कालोनी में नहीं फ़ैल पाया कोरोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here