कोरोना के 454 संक्रमित

0
604

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन कमजोर पड़ता जा रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 454 रहा। जब कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 582 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि संक्रमित से ज्यादा डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है, लेकिन अभी इंदिरा नगर, गोमती नगर व अलीगंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा नियत्रित नही हुआ है।
राजधानी में लगभग एक सप्ताह से कोरोना मरीजों के संक्रमण का आंकड़ा पांच सौ के आस-पास ही थम रहा हंै। इसके विपरीत कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना प्रोटोकाल के तहत 140 मरीजों को एम्बुलेंस का आंवटन किया गया। देर शाम को 97 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जब कि 43 मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहना उचित समझा आैर एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय होम आइसोलेशन के मरीजों की संख्या 4028 है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विभिन्न कोविड हास्पिटलों में से कुल 582 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया। आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8216 लोगो के सैम्पल लिये गये है। अगर आवासीय कालोनियों में देखा गया जाए तो इंदिरा नगर 43, गोमती नगर 32,अलीगंज 32 में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आज भी बनी रही।
आज आशियाना 15, आलमबाग 25, ठाकुरगंज 10, हजरतगंज 20, मड़ियांव 16, रायबरेली रोड 34, जानकीपुरम 17, महानगर 11, चैक 15, चिनहट 21, विकासनगर 13, बाजार खाला 10, हसनगंज 12, कैण्ट 24 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

Previous articleगर्भवती व बच्चे का वजन समय-समय पर लेना जरूरी
Next articleएम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को दी 5-5 लाख की सहायता राशि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here