लखनऊ। राजधानी में सोमवार को 550 कोरोना संक्रमित आये है, तो डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 924 बनी रही। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा पिछले लगातार बढ़ रहा है। अगर राजधानी में देखा जाए , तो सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण पाये जाने वाले क्षेत्र इंदिरा व गोमती नगर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 8892 लोगों के नमूने लिए, हालांकि होम आइसोलेशन के मरीजों ने शिकायत की है कि उनके सम्पर्क में आने वाले परिजनों की जांच नही हो पा रही है। उनका दावा है कि वह लोग लगातार मरीज कोविड कंट्रोल रूम नम्बर पर फोन करने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है, पर दो से तीन दिन बीतने के बाद भी कोई जांच के लिए घर नहीं आ रहा है। फैजाबाद रोड स्थित सुरेंद्र नगर निवासी श्री किशन ( बदला नाम) ने आरोप है कि पत्नी कोरोना संक्रमित है। वह खुद होम आइसोलेशन में हैं। उन्हें घर पर दवा देने कोई नहीं आया। उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम पर फोन कर परिवार के बाकी सदस्यों की जांच कराने के लिए अनुरोध किया, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो करीब दो माह बाद इंदिरानगर में मरीजों की संख्या में कमी शुरू हुई है। 33 नए मरीज संक्रमण की चपेट में है। गोमतीनगर में 42 नये लोग संक्रमित मिले है। इसी प्रकार आशियाना 19, आलमबाग 12, ठाकुरगंज 17, तालकटोरा 20, हसनगंज 10, हजरतगंज 21, मड़ियांव 29, रायबरेली रोड 28, अलीगंज 26, जानकीपुरम 24, महानगर 16, कैण्ट 18, चौक 23, चिनहट 12, नाका 15, सरोजनीनगर 10 व गुडम्बा में 10 लोग पॉजिटिव मिले। कोरोना संक्रमण को शिकस्त देने वालों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। 924 मरीजों ने जंग जीत ली है। इनमे 83 मरीजों की लोहिया, केजीएमयू, पीजीआई, लोकबंधु, टीएसएम, एरा, लोकबंधु और राम सागर मिश्र समेत दूसरे अस्पतालों से डिस्चार्ज किये गये।