लखनऊ। कोविड 19 रोगियों को उपलब्ध कराए जा रहे इलाज के व्यवस्था की आज मंडलायुक्त रंजन कुमार व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से केजीएमयू लिंब सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में डाक्टरों को मरीजों के इलाज के सम्बध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के ग्रीन ज़ोन परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वर्तमान में चिकित्सालय परिसर में तीमारदारों को रहने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। निर्देशित किया गया कि चिकित्सालय परिसर में तीमारदारों के रहने की व्यवस्था हेतु तत्काल उचित स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही न्यू ब्लॉक के चतुर्थ तल पर स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम के संबंध में डॉ अविनाश अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में अस्पताल में कुल 110 बेड है, जिनमें से 82 बेड पर मरीज भर्ती हैं। चिकित्सालय में 26 बेड के अतिरिक्त समस्त बेड पर कैमरे लगे हैं। डॉ अविनाश अग्रवाल ने बताया कि मॉनिटर की अनुपलब्धता के कारण बेड की संख्या को नहीं बढ़ाया जा रहा है। मॉनिटर की उपलब्धता होते ही 36 बेड और बढ़ाए जाएंगे। निरीक्षण में विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि न्यू एवं ओल्ड वार्ड के कंट्रोल रूम को अलग-अलग स्थापित किया जाए, जिससे मानिटरिंग में असुविधा न हो। विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा राउंड लेकर कोविड धनात्मक रोगियों की समुचित मानिटरिंग भी की जाए। चिकित्सालय परिसर तथा ग्रीन ज़ोन में समुचित साफ-सफाई पाई गई तथा सैनिटाइजेशन का कार्य होता पाया गया।