न्यूज़। बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य तलाशते हुए ड्रग्स का एंगल अब फिल्मी सितारों पर भारी पड़ता दिख रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की करीबी रही रिया चक्रवर्ती ने 14 दिन की रिमांड पर जाने से पहले जिन फिल्मी सितारों का नाम ड्रग्स प्रकरण में दर्ज कराया है उसमें सुपर हिट फिल्म देने वाली सारा अली खान घर नाम उभरकर आ गया है। नाम तो कई और फिल्मी हस्तियों और उनसे जुड़े लोगों का है लेकिन अभिनेत्री सारा अली खान और रकुल का आने से काफी तेज हलचल मच गई है।
बताया जाता है कि एनसीबी में छापेमारी भी शुरू कर दी है और इससे जुड़े कनेक्शन भी तलाशने शुरू कर दिया है। सबूत और कनेक्शन मिलने के साथ ही जल्द इन फिल्मी सितारों और रिया चक्रवर्ती द्वारा बताए गए अन्य नाम से पूछताछ भी किया जाएगा। फिलहाल रिया चक्रवर्ती 22 सितंबर तक जेल में है और उनके वकील जमानत कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं