Advertisement
लखनऊ। कोरोना संक्रमण काल में लगातार दवा व्यापारी भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को निराला मेडिकल स्टोर के संस्थापक की मौत किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में हो गई। वह पिछले कई दिनों कोरोना संक्रमित होने पर इलाज करा रहे थे।
दवा व्यापारी और एसोसिएशन के पदाधिकारी विकास रस्तोगी ने बताया आप सुबह उनकी डेथ हो गई। उनका कहना है दवा व्यापारियों की यह शहर में तीसरी मौत है। उनका कहना है कि हम लोग धन्यवाद जीवन रक्षक दवाओं की बिक्री किया करते हैं और अपना ही जीवन पर मंडरा रहे संक्रमण से नहीं बच पाते हैं। उन्होंने बताया कि दवा व्यापारी की बात से शहर भर के दवा व्यापारियों ने दुख व्यक्त किया है और इस संकट की घड़ी में बचाव व जागरूक रहने के लिए कहा है।