24 घंटे सात दिन चल रही ह,ै जांच 7 जिलों की जांच का जिम्मा
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई का माइक्रोबायलोजी विभाग देश का पहला संस्थान हो गया है, जहां पर कोरोना की जांच 24 घंटे में 6 हजार 241 मरीजों में किया गया। विभाग की प्रमुख प्रो. उज्वला घोषाल ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह में 3 बजे यह रिकार्ड हम लोगों ने कायम किया, जिसके लिए 24 घंटे जांच में लगे लगभग 50, शोध छात्र, लैब टेक्नोलाजिस्ट, प्रयोगशाला सहायक सहति अन्य की अहम भूमिका है। यह संस्थान और विभाग के लिए बडी उपलब्धि है। 24 घंटे सात दिन लैब में जांच का काम चल रहा है ।
शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गयी है। हम लोग रीयल टाइम पीसीआर से तकनीक से जांच के यह रिकार्ड बनाने में कामयाब हुए। आठ घंटे की ड्यूटी लगायी जाती है, जिसमें जांच में लगे लोग अपनी जिंदगी खतरे में डाल कर काम करते है सीधे वायरस से सामना करते है। सभी लोग पीपीई किट सहित तमाम एहतियात बरतते है फिर भी संक्रमण हो ही जाती है। इस समय हम लोग संस्थान में आने वाली लोगों के आलावा जौनपुर, संतकबीर नगर, उन्नाव, आजमगढ़, प्रतापगढ़, सीतापुर , लखीमपुर खीरी के जिलों के मरीजों की जांच कर रहे हैं। इस मेहनत और सफलता के लिए टीम के सगस्यों के प्रति प्रो. उज्वला ने आभार प्रकट किया कहा कि अभी लड़ाई लंबी है ऐसे ही लडाई जारी रखनी है। बिना कोरोना जांच के किसी भी मरीज का आगे इलाज संभव नहीं है ऐसे में जल्दी रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी है